सोना सोना मेरा साई सोना गीत
सोना सोना मेरा साई सोना गीत
साई सोना मेरा बाबा सोना
बोल सच्छिदानंद
साईनाथ बाबा कि जय
किरपा है साई कि सब पर
अब कुछ भी नहीं होना
सबका जीवन खुशियों से भरदे
हर एक दिल का कोना-कोना
सोना सोना मेरा साई सोना सोना
मेरा बाबा सोना सोना मेरा साई सोना।
कोन है,क्या है,कहॉ से आये
किसी ने ये ना जाना
जो कोई इसके द्वार आए
नाहि पडता खाली हात जाना
सबका बेडा पार लगाएं
दर्द मिटाए नहीं पडेंगा रोना
सोना सोना मेरा साई सोना सोना
मेरा बाबा सोना सोना
मेरा साई सोना सोना।
तुझे पुजे दुनिया सारी
ओ शिर्डी के अवतारी
राम भी तुम,रहीम हो तुम
तुम्ही हो कृष्ण मुरारी
शिर्डीमे मैं आऊँ बाबा
मुझको तुम बुलाना
दर्शन चाहूँ मैं बाबा तुम्हारे,
मेरी भी झोली तुम भरना
सोना सोना मेरे साई सोना सोना
मेरे बाबा सोना सोना
मेरे साई सोना सोना।
चमत्कार देखके दंग रह जाए
दुनिया सारी ,सबपर छा जाए
ऐसी प्यारी लिला तुम्हारी
मेरे साई करले अब तू
सब दिलोंकी मुराद पुरी
मैं ही नहीं बोल रहा हूँ
बोले दुनिया सारी
अगर तुम हो बाबा साथ हमारे
फिर कोई गम नहीं होना
सोना सोना मेरा साई
सोना सोना मेरा बाबा
सोना सोना मेरा साई सोना सोना।
हर दिल में खुशियाँ लादो तुम
हर एक दिल के फूल खिला दो
सबकी नैया पार लगाके जीवन में
हरीयाली लाओ
हर कोई तुझसे मांगने आया
भर दो झोली हमारी।
राम भी तुम, रहीम हो तुम
तुमहो कृष्ण मुरारी
तुम हमारे साथ हो बाबा
अब कोई चिंता नहीं होना
मेरा साई सोना सोना मेरा
बाबा सोना सोना मेरे
साई सोना सोना सोना।
