इरफ़ान खान बनना था
इरफ़ान खान बनना था
वह था कोई मक़बूल जिनको
कुछ हासिल करना था
रूह जिनके हज़ारो तूफाने देखे
पर फिर भी रूहदार था
उन्हें इन्तेक़ाम के रस्ते चलके
द्य किलर होना था
और उन्हें ही जज़्बा से
दी-डे लाना भी था
वह जानते थे डेथ और शिट
कभी भी आ सकता है
पीकू को शिखाके भी गया था
पान सिंह तोमर बनके मेडल भी लाये
और बन्दूक भी कांध पे उठाये
जाने वो किसे हमने पाया था !
वह था कोई जो सात खून भी माफ़ करे
वह था कोई जिससे तलवार भी डरे
मदारी बनके उन्हें हलचल मचाना था
वैसे जी जान तो फोके वह हिंदी मीडियम में
पर अंग्रेज़ी मीडियम में भी काबू पाना था
स्लामदोग बने मिलियनेयर
लाइफ ऑफ पाई में भी शामिल होना था
क्यूंकि उन्हें बिल्लू बर्बर बनना था
उनको इरफ़ान .. इरफ़ान खान बनना था।
