STORYMIRROR

Jhangood Kya Baat Hai ?

Drama

3  

Jhangood Kya Baat Hai ?

Drama

ईश्वर अल्लाह भगवान की बातें

ईश्वर अल्लाह भगवान की बातें

1 min
270

ईश्वर अल्लाह भगवान की बातें,

कैसी कैसी हिंदुस्तान की बातें।


गोभी, टमाटर और मटर की कीमत,

करती हैं देखो आसमान की बातें।


कहीं पर जाए भारी न गेहूँ इंसान पर,

करने लगे मंंदिर अजान की बातें।


जब तक धर्म का भ्रम सबपे हावी,

भारी ये रोजा भगवान की बातें।


तब तक कोई पंडित जा पहनेगा टोपी,

करने लगेगा मुसलमान की बातें।


बगुला भगत यूँ हीं नोचेंगे देश को,

करते हुए सब ईमान की बातें।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama