STORYMIRROR

Jhangood Kya Baat Hai ?

Abstract

3  

Jhangood Kya Baat Hai ?

Abstract

भारत से प्यार

भारत से प्यार

1 min
200

हमको अपनी मातृभूमि से बेहद प्यार है।

यह जन्मभूमि, यह कर्मभूमि, यह अपनी पहचान है,


जो न करे सम्मान इसका, उसका जीना बेकार है,

हमको अपनी मातृभूमि से बेहद प्यार है।


दिवानों की दिवानगी में, भारत इसका नाम है,

इसकी सीमा रक्षा हेतु, जीवन अपना कुर्बान है,


हमको अपनी मातृभूमि से बेहद प्यार है।

इसकी ओर उठी हर बुरी नजर को, वीरों ने हर बार झुकाया है,


हर जीत के बाद लहराता, तिरंगा जिसकी शान है,

हमको अपनी मातृभूमि से बेहद प्यार है।


इसके सम्मान को कभी कोई न कम कर पाया है,

बढ़ते हुए दुश्मनों के दल को, वीरों ने मार भगाया है,

हमको अपनी मातृभूमि से बेहद प्यार है।


आजाद, भगत, बोस जैसे युवा, इस देश की पहचान है,

इनके जीवन से प्रेरित, हर भारतवासी महान है,

हमको अपनी मातृभूमि से बेहद प्यार है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract