STORYMIRROR

Jhangood Kya Baat Hai ?

Abstract

4  

Jhangood Kya Baat Hai ?

Abstract

भारत के युवा

भारत के युवा

1 min
233

हम भारत के युवा हैं हम बदल सकते हैं इतिहास पुराना

हम इतिहास नया रच सकते हैं हम भारत के युवा हैं


हम वो तूफान हैं जो राजनीति को नई परिभाषा देंगे

हम वो हैं जो देश को नया स्वरूप देंगे


हम वो आग है जो जलाकर राख़ कर देंगे

भ्रष्टाचार फैलाने वाले उन सियारों को


जो लूट रहे देश को चोला ओढ़े शरीफों का,

हम भारत के युवा है, देश का अभिमान हम बनायेंगे,


देश के ललकार हम बनेंगे, देश की हर बुलन्द आवाज़

हम बनायेंगे देश के रक्षक, हम बनेगें हम भारत के युवा हैं


हम वो रोशनी बनायेगें वो वो प्रकाश बनायेंगे

जिससे दूर होगा अंधेरा पल में देश का हम भारत के युवा है

भारत का स्वाभिमान हम बनेंगे जय भारत जय भारतीय युवा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract