भारत के युवा
भारत के युवा
हम भारत के युवा हैं हम बदल सकते हैं इतिहास पुराना
हम इतिहास नया रच सकते हैं हम भारत के युवा हैं
हम वो तूफान हैं जो राजनीति को नई परिभाषा देंगे
हम वो हैं जो देश को नया स्वरूप देंगे
हम वो आग है जो जलाकर राख़ कर देंगे
भ्रष्टाचार फैलाने वाले उन सियारों को
जो लूट रहे देश को चोला ओढ़े शरीफों का,
हम भारत के युवा है, देश का अभिमान हम बनायेंगे,
देश के ललकार हम बनेंगे, देश की हर बुलन्द आवाज़
हम बनायेंगे देश के रक्षक, हम बनेगें हम भारत के युवा हैं
हम वो रोशनी बनायेगें वो वो प्रकाश बनायेंगे
जिससे दूर होगा अंधेरा पल में देश का हम भारत के युवा है
भारत का स्वाभिमान हम बनेंगे जय भारत जय भारतीय युवा।