STORYMIRROR

Jhangood Kya Baat Hai ?

Others

2  

Jhangood Kya Baat Hai ?

Others

भारत के दोस्त

भारत के दोस्त

1 min
137

सब लोग साथ छोड़ दें तो,

तुम मेरा हाथ थाम लेना।

अगर मैं खुश हूँ तो ,

मेरी खुशी में शामिल हो लेना।


अगर मैं उदास हूँ तो,

चुटकुले सुना कर हँसा देना।

अगर मैं गलत हूँ तो, डांट देना।

मन ने ठान ली है तुमसे

मरते दम तक दोस्ती निभाने की

बस साथ कभी छोड़ मत देना।


मुझे प्यार जताना नहीं आता

तो मेरे गाली को ही

मेरा प्यार समझ लेना।


Rate this content
Log in