STORYMIRROR

Amrita Singh

Romance

4.8  

Amrita Singh

Romance

इबादत तू !!

इबादत तू !!

1 min
344


तू इश्क़ है,

इबादत तू !

मेरे होठो कि 

मुश्कुराहट तू !!


मेरा नगमा तू ,

मेरा कलमा तू ,

है इश्क़ तू ,

इबादत तू !!


चाहे पास रहे,

या दूर तू ,

बस रहे सलामत तू ,

है इश्क़ तू,

इबादत तू !!


मेरी रब से है 

फरियाद यही !!


रखे तुझको 

बाहिफ़ाजत 

है इश्क़ तू ,

इबादत तू !!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance