इबादत तू !!
इबादत तू !!
तू इश्क़ है,
इबादत तू !
मेरे होठो कि
मुश्कुराहट तू !!
मेरा नगमा तू ,
मेरा कलमा तू ,
है इश्क़ तू ,
इबादत तू !!
चाहे पास रहे,
या दूर तू ,
बस रहे सलामत तू ,
है इश्क़ तू,
इबादत तू !!
मेरी रब से है
फरियाद यही !!
रखे तुझको
बाहिफ़ाजत
है इश्क़ तू ,
इबादत तू !!