हरियाली
हरियाली
आज का वक्त ऐसा है जहा पर आज भी
लोग इतने मतलबी है सिर्फ खुद का मतलब होता है
हर कार्य करने के पीछे की हम भूल जाता है
बहुत सी चिजे की हमारा सिर्फ अपने उपर काम
तब सीमित नहीं होता पर उसके अलावा हमारा
संसार की तरफ भी जिम्मेदारी है हम हमेशा
ये सोचना चाहिए कि कैसे हम हमारे इस संसार को
और अच्छी तरह से फूला सकते हैं
जिसते चलते चारो ओर हरियाली ही हरियाली होगी
इसके लिए हमे अधिक तर पेड पौधे लगाने होगे
जिसकी वजह से आगे भविष्य में उसका हमें ही
फायदा होगा और चारो ओर हरियाली ही हरियाली रहेगी।
