STORYMIRROR

Garima Kanskar

Inspirational

2  

Garima Kanskar

Inspirational

हराना है

हराना है

1 min
156

हमें कोरोना

को हराना है,

तो हमें घर पर

रहना ही होगा।

जान बूझकर घर से

बाहर निकलकर

सिर्फ खतरा मोल

लिया जा सकता है।


यदि हम घर पर

नहीं रहे तो बहुत

कुछ बिगड़ जायेगा

जो हमें बाद में समझ आयेगा।


फिर सिर्फ पछ्तावा

रह जायेगा

और पछताने से

कुछ होगा नहीं।


घर पर रहें

आराम करें

हम भगदौड़

भरी जिंदगी में

आराम करना

भूल जाते हैं।

हमें तो काम काम

की आदत हो जाती है

हमें कोई फर्क नही पड़ता

हम कितने बीमार हैं।


बस हमें तो कम की

पड़ी रहती है

तो आराम करें

और हमें घर मे रहकर

कोरोना को हराना है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational