होली के रंग
होली के रंग
होली के ये रंग बहोत होते है जीवन में अनमोल
जीवन में जेसे संवेदन भरे भाव होते है अनमोल
कितने ही कीमती हो जाए संसार की सब चीजें,
उमंग और उत्साह का जग मे नहीं है कोई मोल
वर्तमान समय की स्थिति में लड़ रहा इंसान किंतु,
हर साल लेकर आते हैं ये खुशियों का माहोल
सुख–दुःख, आंसू ओर हंसी जिंदगी के है ऐसे रंग,
जिसका इन्सान कर ना सकेगा कभी कोई तोल
आपके जीवन मे होली के सुखद रंग भर कर,
सब के लिए लाया है बेदर्द अपने प्यारे बोल।
