STORYMIRROR

Sandeep Kumar

Abstract

3  

Sandeep Kumar

Abstract

हँसी और होठों की यह मुस्कान ने

हँसी और होठों की यह मुस्कान ने

1 min
117

उसे क्या मालूम कि किस पर क्या बिता

कौन कौन बस देख कर जिता मरता

वो रंग बहारों में आने जाने मात्र से

कितना दिल टूटा, टूट कर बिखर जाता।।


हँसी और होठों की यह मुस्कान ने

कब किस पर कैसे प्रहार करने छूटा

उसे क्या मालूम कौन टूटा कौन रूठा

बस बारिश के बूंदों को हैं भिगोता।।


धायल तन मन रतन को कर देता

बहरहाल वक्त को कितना खो देता

ये पता न होता है किसी हवाओं को

व इतना अलमस्त गगन में है खो देता।।


नाज़ुक सा दिल पर नयन वार कर देता

चिर कर यौवन का क्या हाल कर देता

क्या मालूम उसे कितना भूत प्यार का

कब किस पर झटके सवार कर देता।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract