STORYMIRROR

Prerna Gautam

Abstract

2  

Prerna Gautam

Abstract

हमसफ़र

हमसफ़र

1 min
58

आते ही एक अपनेंपन का अहसास करा देना है

हम सफर मतलब ज़िन्दगी की राहों में साथ चलने वाला

कोई दोस्त , सहेली परिवार के सदस्य जो

हमारे दुख सुख मे हमेशा खुश रहने वाली बाते करते हैं

जब सब पढाई पूरी करके अपने रोजगार उपलब्ध हो जाऐ तब निकल पडते हैं

नयी राहो परिवार पालने की खातिर फिर महसूस किया जाता हो

जो हमारा साथी हमारे साथ रहे और शादी के बाद पवित्र बंधन में बध जाते है

सदा हाथ में हाथ नाम एक साथ वो कहलाता है हमसफ़र । 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract