गंगा दशहरा पर्व
गंगा दशहरा पर्व
1 min
177
गंगा जी तेरे घाट पर
जन जन करे पुकार
कोई कुछ मांगे मुझसे
किसी के पूरे हो गए सपने
श्रद्धा सुमन अर्पित करते
जल में गोते खूब लगाए
शीतल जल में शामिल
देखो ऊंची ऊंची लहरें
जंजीर से लगे हैं बन्धन
उन्हें पकड़ कर नहा लो
हंसी खुशी से फिर तो
प्रेरणा अपने घर पर आ लो
और ये दोहा गुनगुना लो
मन चंगा तो कठौती में गंगा।
