STORYMIRROR

Prerna Gautam

Others

3  

Prerna Gautam

Others

शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

1 min
400

दस वर्ष बीत गए पर

नव युगल से लगते हो

सलामत रहे जोड़ी तुम्हारी

बनी रहे सदा मुस्कान


गाने पर लालिमा हो

प्रशांत महासागर से गहरा हो

प्यार तुम्हारा दोनों का

चंचल चंचल चितवन हो

मुंह से मीठे बोल रहे

प्यार बांटते रहो सदा

प्रेरणा अरुण के परिवार का 

सदा तुम पर पर आशीर्वाद रहे

शादी की वर्षगांठ पर हम 

आज बधाई देते हैं 



Rate this content
Log in