STORYMIRROR

Prerna Gautam

Children Stories

4  

Prerna Gautam

Children Stories

रानी बिटिया

रानी बिटिया

1 min
514

नन्हीं सी मेरी रानी बिटिया

नन्हीं सी ही लगती है

बड़ी भले ही हो जाओ


पर गुड़िया जैसी दिखती है

उनकी कोमल है पर वह

निश्चय की पक्की रहती है

बचपन से ही उसे तो बस

भाई की तो नहीं रहती है


परिवार को सम्मान मिले

पापा का ध्यान भी रखती है

मम्मी की सहेली बनकर रहती

भाइयों की ढाल बन जाती है

सखी सहेलियों को समझाती है


पढ़ो लिखो जीवन में आगे बढ़ो

पढ़ने से ही जीवन में सारी खुशियां आती है

उसके जीवन में भी नई-नई खुशियां

आए मेरे दिल से यही दुआ निकलती है

औरों की भी बने प्रणाम है सबको नई 

दिशा दिखलाती है


बिटिया दिवस तो हर रोज है

पर 26 सितंबर को

राष्ट्रीय बालिका दिवस

हम सब मनाएंगे

नन्ही सी कविता से

2021 को खास बनाएंगे।


Rate this content
Log in