STORYMIRROR

Kundan Victorita

Tragedy Action Inspirational

3  

Kundan Victorita

Tragedy Action Inspirational

हमारे सुपर हीरो

हमारे सुपर हीरो

1 min
8

घर है उनके भी, फैमिली का साथ,

चैन, सुकून, सब छोड़ खड़े है

हमारे लिए लड़ने को,


बहुत कुछ है उनके पास भी डरने को,

फिर भी कोशिशें कर रहे हैं वे कोई घर न बिखरने दें,

सुपरहीरोज देखे हैं हमने भी सूट स्पेशल नहीं,


है सादा कोरोना से लड़ने को,

वे निभा रहे हैं अपना वादा,

खतरों के खिलाड़ी बन खड़े है वे मैदान में,


जिसे हम ढ़ूंढ रहे थे मंदिरों,

मस्जिदों, गिरिजाघरों में,

कवच है नहीं मजबूत उनके भी,

घिर रहे हैं वे भी इस वायरस जाल में,


पीछे हटने वाले इरादे दिखते नहीं,

इस सांस लेते भगवान में।


ഈ കണ്ടെൻറ്റിനെ റേറ്റ് ചെയ്യുക
ലോഗിൻ

Similar hindi poem from Tragedy