हमारे साथ टहलने चलेंगी?
हमारे साथ टहलने चलेंगी?
हमारे साथ टहलने चलेंगी?
आपका हाथ नहीं पकड़ेंगे,
बस आपके सुर्ख लबों पर नाचती हुई
हल्की सी मुस्कराहट से मुस्कराना है,
आपके हर एक लफ्ज़ को अपने मन में,
प्रार्थना की तरह दोहराना है,
मेरे ख्यालों को आपके विचारों से मुहब्बत जो हो गई है।
हमारे साथ टहलने चलेंगी ?
वादा करते हैं कि आपकी जुल्फों को,
आपके चेहरे पर से नहीं हटाएंगे,
बस उस नसीम से बदगुमान होंगे,
जिसे आपके माथे को हमसे
पहले चूमने का मौका मिला।
आपका इत्र हमारी शराब है,
हमें नर्क क़बूल है,
अगर आपके साथ एक शाम बिताना हराम है,
तो कहिए, हमारे साथ टहलने चलेंगी ?

