हम तुम सनम
हम तुम सनम
हम तुम सनम चलो खाले कसम
दुनिया से प्लास्टिक मिटा देंगे हम।
ये गलता नहीं मिट्टी मे मिलता नहीं
खाती गाये पेट उनके पचता नहींं
मरती गायों को मिल बचाएंगे हम
हम तुम सनम चलो खाले कसम।
इसके बर्तन बोतल इस्तेमाल न करो
छोड़ो प्लास्टिक घर से बेग ले चलो
बचाना धरती हमारा परम धरम
हम तुम सनम चलो खाले कसम।
कागज बेग थैला कपड़ा अपनाएंगे
हर हाल प्लास्टिक हाथ ना लगाएंगे
बिना प्लास्टिक आए काहे की शरम
हम तुम सनम चलो खाले कसम।
रहेगी धरती जिंदा हम भी रहेंगे
मिट्टी सलामत फल फूल फलेंगे
जन जन संदेश सुना दो सजन
हम तुम सनम चलो खाले कसम।
