STORYMIRROR

Pushpa Srivastava

Abstract

3  

Pushpa Srivastava

Abstract

हम स्वतंत्र हैं

हम स्वतंत्र हैं

1 min
263

आज देश हमारा स्वतंत्र है

कोई नहीं अब यहां परतंत्र है

देश हमारा अब धर्मनिरपेक्ष है

सौहार्द-प्रेम इसका मूल उद्देश्य है

आजादी का मोल अब हम समझें

हमारे कर्तव्य भी हम साथ में समझें

दूसरों का ख्याल रखना हम समझें

आजादी का हम महत्व भी समझें

हमारी आजादी बंधन न बने किसी का

ध्यान रखें हम दूसरों की भावनाओं का

मान रखें हमारे पूर्वजों की कही बातों का

प्रचार करें वसुधैव- कुटुंबकम धारणा का

प्रेम के भीषण प्रहार से काटो कुटिलता को

द्वेष के चक्रव्यूह से निकालो अपने आपको

रक्षा करें सबकी संदेश दें भाईचारे का सभी को

मान-सम्मान दें भारतीय संविधान के नियमों को।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract