हम स्वतंत्र हैं
हम स्वतंत्र हैं
आज देश हमारा स्वतंत्र है
कोई नहीं अब यहां परतंत्र है
देश हमारा अब धर्मनिरपेक्ष है
सौहार्द-प्रेम इसका मूल उद्देश्य है
आजादी का मोल अब हम समझें
हमारे कर्तव्य भी हम साथ में समझें
दूसरों का ख्याल रखना हम समझें
आजादी का हम महत्व भी समझें
हमारी आजादी बंधन न बने किसी का
ध्यान रखें हम दूसरों की भावनाओं का
मान रखें हमारे पूर्वजों की कही बातों का
प्रचार करें वसुधैव- कुटुंबकम धारणा का
प्रेम के भीषण प्रहार से काटो कुटिलता को
द्वेष के चक्रव्यूह से निकालो अपने आपको
रक्षा करें सबकी संदेश दें भाईचारे का सभी को
मान-सम्मान दें भारतीय संविधान के नियमों को।
