हम हैं हिन्दुस्तानी 🇮🇳
हम हैं हिन्दुस्तानी 🇮🇳
प्यार के चमन को लेकर चले है
जात पात के भेद भुलाकर
एक दूजे के साथ खड़े हैं।
कामयाबी की और बढ़ते चले
हौसलों को बुलंद कर के चले हम
इंसाफ और एक कदम बढ़ाते चले हम
चलो हिन्दुस्तान का तिरंगा
घर घर लहराते चले हम।
इन्कलाब जिंदाबाद का नारा बुलंद करें हम
प्यार भरा गुल खिला कर चले हम
मोहब्बत का एक दीप दिलों में जलाकर चले हम।
