STORYMIRROR

Dheeraj kumar shukla darsh

Inspirational

4  

Dheeraj kumar shukla darsh

Inspirational

हम भारत के लोग

हम भारत के लोग

1 min
184


हम भारत के लोग

अजब है ये संयोग

कहते हैं सब यहाँ

संविधान का है योग

लेकिन आज भी देखो

अलग अलग है सोच

धर्म जात के नाम पर

बैठे है सब बंटकर

फिर भी हैं हम एक

एक धर्म की बात नहीं

हर धर्मों में है ये रीत

मतभेद रखे है मन में

नहीं है कोई ये जोड़

संविधान बांधता है हमकों

कानून के धागों से

बांध नहीं पाया लेकिन

मन के टूटे तारों को

हकीकत नहीं रहे देख

कब होगा फिर भारत एक

लाना है बस यही सोच

बन जाये नागरिक हम

हम भारत के लोग!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational