STORYMIRROR

Shyam Kunvar Bharti

Abstract

3  

Shyam Kunvar Bharti

Abstract

हिन्दी कविता- राम लीला

हिन्दी कविता- राम लीला

1 min
407

जलाना बुराई जलाओ पुतला रावण जलाने से क्या फायदा ।

 मन रावण को मारो नकली रावण जलाने से क्या फायदा ।

रहे सलामत सम्मान साहित हर घर की बहू बेटियाँ देश मे ।

बन जाये सभी मर्यादा श्रीराम कानून बनाने से क्या फायदा ।

जलाओ धु धु भ्र्स्टाचार अत्याचार पापाचार युग बदलना है ।

ज्ञान विज्ञान पोथी पतरा केवल पढ़ने रटाने से क्या फायदा

। लोभ लालच वासना काम क्रोध कपट के वस सभी है यहा ।

बुराइया खुद ही मिटाओ दोष गैरो गिनाने से क्या फायदा ।

एक रावण राम ने मारा लाखो रावण पैदा हुये सब तरफ ।

सब बन जाओ राम अब रामलीला दिखाने से क्या फायदा ।  

जिनको समझते है दानव उनको मानव बनाए हम सभी ।

दिल अपने बसालों राम अब रावण जलाने से क्या फायदा ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract