हिंदी भाषा
हिंदी भाषा


हिन्द देश के निवासी, सृजन के अभिलाषी,
साहित्य पढ़े हुए हैं, सुख-चैन लायेंगे।
अग्रसर बढ़े रहे, पीछे न हटेंगे कभी,
शब्दगत भाव लिए, सभी मन भायेंगे।
हिन्दी भाषा है जहान, मेरा यही अभियान,
साहित्य लहर बीच, झूम कर गायेंगे।
शब्द का चयन कर, पंक्तिबद्ध सभी कर,
आनंदमयी जीवन, लिए हम आयेंगे॥