शिक्षक बनाम शिक्षा नीति
शिक्षक बनाम शिक्षा नीति
1 min
162
शिक्षक की बात सुनो, शिक्षा हित कार्य करो,
दीक्षा-शिक्षा से लोगों को, सुन्दर बनाइए।
शिक्षा खिलवाड़ नहीं, शिक्षा पे सवाल नहीं,
आधार ये सीखने का, बच्चे को पढ़ाइए।
आचार है जनता का, विचार बचपन का,
सुधारने के वास्ते ही, सबको जगाइए।
नीति है खराब सब, भ्रष्टाचार भरा अब,
बच्चे का भविष्य क्या है, लोगों को बताइए॥