STORYMIRROR

ramesh kumar Singh rudra (रमेश कुमार सिंह रुद्र)

Others

2  

ramesh kumar Singh rudra (रमेश कुमार सिंह रुद्र)

Others

शिक्षक बनाम शिक्षा नीति

शिक्षक बनाम शिक्षा नीति

1 min
155

शिक्षक की बात सुनो, शिक्षा हित कार्य करो,

दीक्षा-शिक्षा से लोगों को, सुन्दर बनाइए।

शिक्षा खिलवाड़ नहीं, शिक्षा पे सवाल नहीं,

आधार ये सीखने का, बच्चे को पढ़ाइए।

आचार है जनता का, विचार बचपन का,

सुधारने के वास्ते ही, सबको जगाइए।

नीति है खराब सब, भ्रष्टाचार भरा अब,

बच्चे का भविष्य क्या है, लोगों को बताइए॥



Rate this content
Log in