हिम्मत और लगन
हिम्मत और लगन
जब कोई नहीं
देता है साथ
हर कोई करता
है निराश
जब कान
में चुपके से
कहती है आस
चल उठ
कर खुद
पर विश्वास
हिम्मत औऱ
लगन से आगे बढ़
तू नये नये
इतिहास गढ़
और लोगो से
कह की
जब हम
खुद के साथ
हो जाते तब
कोई भी मुश्किल
कोई भी हालात
हमे नहीं रोक
सकते
हमारे कदम
मंजिल पर ही रुकते हैं।