हिज्र जारी है
हिज्र जारी है
हिज्र जारी था और जारी है
एक दुःख हर खुशी पे भारी है
आजकल जो नई बीमारी है
ये किसी की दुकानदारी है
दोस्त ये जो ईमानदारी है
ये सभी की जबाबदारी है
मेरे सर यूँ ग़मो का साया है
आसमा ज्यों जमी पे तारी है
कैसे समझाऊँ सुबह से मैंने
पी नहीं रात की उतारी है।
