हाय ! इश्क़ हुआ ।
हाय ! इश्क़ हुआ ।
हाय ! इश्क़ हुआ, हाँ ! इश्क़ हुआ,
ये क्या हुआ ? ये कब हुआ ?
ना जानूँ मैं, ना पूछो तुम,
हाय ! यूँ बेखबर सा इश्क़ हुआ।
बस हो गया, हाँ ! हो गया।
कुछ यूँ हुआ, तुम मिल गये, मेरी आँखों में,
तेरी आँखों, में हम खो गये।
हाय ! तेरी आँखें देख कर जागे हम, पूरी रात !
हमारी आँखों में, तुम सो गये।
इस इश्क़ में, हाय ! हम ! यूँ जागते हुए, भी सो गये।
अब यूँ हुआ, कुछ दर्द हुआ, इस दिल को हाँ ये मर्ज़ हुआ।
इस मर्ज़ का तू अर्ज़ हुआ, तेरे वास्ते ये खुदगर्ज़ हुआ।
है तेरे हाथ में, सब मेरा। तू कर दवा या दे दगा ! तेरी मर्ज़ी !
इस इश्क़ में, तू अब मेरा, खुदा हुआ।
हाय ! हमें तुझ से ये कैसा इश्क़ हुआ।
चलो जो हुआ, सो हो गया।
ये दीवाना इस इश्क़ में मशहूर हुआ।
हाय ! हमें ये इश्क़ हुआ।
हाँ ! हमें ये इश्क़ हुआ।

