हा यह भी सच है...
हा यह भी सच है...
देखते देखते एक वक्त के बाद
हमारी उम्र ढलने लगती है ,
हमारा शरीर कमजोर होने लगता है
कुछ काम काज नहीं कर पाते ,
पर फिर भी अंदर से बहुत जोश होता है।
जो काम जवानी में नहीं कर पाए
वो करने की इच्छा होती है।
उसके लिए हर कोशिश करते हैं
हर तय किया हुआ काम ,
सफलतापूर्वक हो जाता है ,
पर कहते हैं ना अगर कोई काम मन लगाकर करो तो सफल हो ही जाता है।
कई बार ऐसा हुआ कि
बुजुर्ग लोगों ने किया है वो काम
या तो इतिहास रचता है या मिसाल बनता है।
जो चाहो वो सच्चे मन से वक्त रहते करो ।
