STORYMIRROR

Ajay Balkrishna Chavan

Abstract Inspirational Others

4  

Ajay Balkrishna Chavan

Abstract Inspirational Others

गुरु

गुरु

1 min
359

कामयाबी का सफर कठिनाइयों से शुरू होता है 

असफलता के अँधेरे मैं जो सफलता की राह दिखाए 

वही तो गुरु होता है 


ज्ञान के उजाले से अशिक्षा का अँधेरा मिटाने वाला वह जगमगाता सूरज होता है.

असफलता के अँधेरे मैं जो सफलता की राह दिखाए 

वही तो गुरु होता है 


लड़खड़ाते, भटके हुए बे सहारे शिष्यों का 

वह सहारा होता है 

असफलता के अँधेरे मैं जो सफलता की राह दिखाए 

वही तो गुरु होता है 


खुद का आत्मसम्मान त्याग कर,

दुनिया की नज़रों में सम्मान दिलाने वाला ही गुरु होता है.

असफलता के अँधेरे मैं जो सफलता की राह दिखाए 

वही तो गुरु होता है 


चरण ही छू सकते है बस, क़र्ज़ उतार नहीं सकते हम गुरु का

और कुछ न करो बस सामान करो गुरु का.


गुरु से ही खत्म और गुरु से ही यह संसार शुरू होता है 

असफलता के अँधेरे मैं जो सफलता की राह दिखाए 

वही तो गुरु होता है  


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract