गुरु
गुरु
कामयाबी का सफर कठिनाइयों से शुरू होता है
असफलता के अँधेरे मैं जो सफलता की राह दिखाए
वही तो गुरु होता है
ज्ञान के उजाले से अशिक्षा का अँधेरा मिटाने वाला वह जगमगाता सूरज होता है.
असफलता के अँधेरे मैं जो सफलता की राह दिखाए
वही तो गुरु होता है
लड़खड़ाते, भटके हुए बे सहारे शिष्यों का
वह सहारा होता है
असफलता के अँधेरे मैं जो सफलता की राह दिखाए
वही तो गुरु होता है
खुद का आत्मसम्मान त्याग कर,
दुनिया की नज़रों में सम्मान दिलाने वाला ही गुरु होता है.
असफलता के अँधेरे मैं जो सफलता की राह दिखाए
वही तो गुरु होता है
चरण ही छू सकते है बस, क़र्ज़ उतार नहीं सकते हम गुरु का
और कुछ न करो बस सामान करो गुरु का.
गुरु से ही खत्म और गुरु से ही यह संसार शुरू होता है
असफलता के अँधेरे मैं जो सफलता की राह दिखाए
वही तो गुरु होता है।
