गोल्ड
गोल्ड


मौका दो तो सही, बेटियां गोल्ड लायेंगी,
मौक़ा दो तो सही ।
समझते है जो लोग बोझ उन्हें,
कमजोरी की गहरी सोच इन्हें,
उनलोगो के मुंह भी ये तोड़ आएंगी,
मौका दो तो सही,बेटियां गोल्ड लायेंगी।
कामयाबी की नई मिशाले बनी,
कभी भव्य रूप दुर्गा, कभी काली बनी,
हर चुनौतियों को ये झकझोर आयेंगी,
मौका दो तो सही, बेटियां गोल्ड लायेंगी।
सरहदों पर भी ये रानी बनी,
वीर-गाथा की नयी कहानी बनी,
दुश्मनों की गर्दन भी मरोड़ लायेंगी ,
मौका दो तो सही, बेटियां गोल्ड लायेंगी।
हर क्षेत्र की ये खिलाड़ी बनी,
राष्ट्रपति से लेकर अधिकारी बनी,
पूरे विश्व में तिरंगा फहरा आयेंगी,
मौका दो तो सही, बेटियां गोल्ड लायेंगी।