गली के जादूगर है ये
गली के जादूगर है ये
गली का जादूगर वह होता है।
जिसके आने से सब के मुंह पर हंसी आ जाती है।
जो सबके लिए खास होता है।
और जिसके नहीं आने से रोज ही वह पूछते हैं।
एक दूसरे से अरे आज वह आया नहीं है।
क्या बात है कौन करेगा यह काम कोई पता करके बताओ कहां है।
समय-समय पर जादूगरों की व्याख्या बदलती रहती है।
मगर इनकी जादूगरी नहीं बदलती है।
कभी गली के डॉक्टर जो समय पर मदद किया करते थे यह गली के जादूगर थे।
और यह लोग जो सब की न्यूज़ हालचाल पूछते थे वह गली के जादूगर होते थे।
मगर आज जमाना बदल गया है।
आस पड़ोस वाले भी एक दूसरे से बातें नहीं करते हैं।
आज अगर मोहल्ले में हर घर की बाई ना आई हो तो
उस घर में मायूसी जा छा जाती है क्योंकि
उसके आने के लिए बिना कौन करेगा घर का काम।
जिसके घर में वह करती काम। सब उनको पूछेंगे कहां है उसका धाम।
सबकी अलग-अलग जरूरत है और अलग-अलग है गली के देवता।
मेरे लिए तो अभी गली के जादूगर जो सफाई की गाड़ी आती है
वह सफाई कर्मचारी जो कचरा लेकर जाते हैं।
गली की सफाई कर जाते हैं।
कभी सब्जी के ठेले पर गली की औरतों का जमघट लगते थे।
और सब बहुत खुश होकर हंसी मजाक करते एक दूसरे से बातें करते थे।
मगर समय बदला अब ऑनलाइन का जमाना जो आ गया
सब्जी के ठेले पर अब कोई का जमघट ही नजर नहीं आते हैं।
इसीलिए समय के साथ गली के जादूगर भी बदल जाते हैं।
