STORYMIRROR

Alok Yadav

Inspirational

4  

Alok Yadav

Inspirational

ग़ज़ल

ग़ज़ल

1 min
345


आज फिर से हो उजाला वो दिया रोशन करें

हर तरफ है अब अँधेरा रास्ता रोशन करें।


देश अब आगे बढ़े ये सोचना है आजकल

रौशनी हो सब घरों में सिलसिला रोशन करें।


भूख से कोई मरे ना ,ना जलें फिर बस्तियाँ

अब चलो मिलकर सभी फिर ये जहां रोशन करें।


भूलकर मतभेद सारे साथ फिर से हम चलें

अब रहे ना बैर कोई दिल जरा रोशन करें।


हो सभी शिक्षित यहाँ पर आप कुछ ऐसा करो

सब पढ़े आगे बढ़े फिर यह धरा रोशन करें।


दूरियों को अब मिटा कर एक हो जाएँ सभी

हो सुखी परिवार अपना आसना रोशन करें।


बात को आलोक अब फिर भूल जाओ इस कदर 

आज फिर हम प्रेम का ये दायरा रोशन करें।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational