गीत
गीत
छोड़ो भी ये बहाने आ जाओ पास मेरे
तुमसे ही हर खुशी है, हो यार ख़ास मेरे।
न झटको मुझसे दामन न अपना वादा तोड़ो
देकर के कुछ मोहब्बत अब अपना मुँह न मोड़ो
तुम बिन नहीं चपलाएँ, नैना उदास मेरे
तुम से ही हर........
छोड़ो भी ये बहाने....
जीवन की तुम तमन्ना तुम ही तो आरज़ू हो
वो पहला इश्क़ तुमसे तुम ही तो ज़ुस्तज़ू हो
तुम बिन नहीं मुस्काएँ, है लब पे प्यास मेरे
तुम से ही हर खुशी...
छोड़ो भी ये बहाने...
इतना भी न सताओ, तुम बाहों में आ जाओ
दिल खोलकर के हँसलो सारे ही ग़म भुलाओ
'चाहत' ये मेरी तुमसे हृदय में वास मेरे
तुम से ही हर.......
छोड़ो भी बहाने..........।

