STORYMIRROR

Pallavi Goel

Abstract

4.6  

Pallavi Goel

Abstract

गौर करें, फरमाया है-

गौर करें, फरमाया है-

1 min
746



गौर करें, फरमाया है -

बारिश का यह मौसम 

मुझे बड़ा भाया है 

आप बताएं क्या आपको 

भी यह रास आया है ?


बादलों की रेस ने 

मुझे बड़ा हर्षाया है

 जरा नजरें उठाएं 

क्या आपको भी 

कुछ नजर आया है? 


बूँदों के लहराते नृत्य ने

 मन को भी नचाया है 

नृत्य के इस समारोह ने 

आपके मन को क्या बताया है?

 

झरझर टपटप का बेताला संगीत 

 खिड़कियों से गुजर आया है 

क्या आपके घर में भी इसने

आपको ऐसे ही तरसाया है-


गर्म चाय की चुस्कियों के बीच

ठंडे पानी ने मुझे सिहराया है।

आपका क्या हाल है जनाब

 क्या आपने ये आनंद उठाया है ?


सवालों पर जरा नज़र फिराइए

जवाबों को यहाँ तुरंत दोहराइए ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract