फ़िल्म/अल्बम - लूट गए (2021) धुन - लूट गए हम तो पहली मुलाकात में
फ़िल्म/अल्बम - लूट गए (2021) धुन - लूट गए हम तो पहली मुलाकात में
तेरे मेरे दिल की बातें
तुझको वो क्या याद हैं रातें
चलते चलते मैं तो खो गया
दिल ने मेरे ली अँगड़ाई
याद मुझे जब तेरी आई
दिन में ही मैं तो सो गया
अम्बर पे जो है छाया
पास मेरे वो बादल आया
धीरे से उसने कहा आकर मेरे कान में
दिल थम सा गया साँस जम सी गई
उसकी हँसी है अब तेरी मुस्कान में
हो तेरी बाहों के घेरे में आकर हम
उड़ रहें हो जैसे खुले आसमान में
हो दिल थम सा गया ...
ये जरा देख तू झुमका
अब लगा दे तू ठुमका
चाँद भी मैं सजा दूं तेरी माँग में
आ नदी के उस पार चलें हम
रुक जरा सा प्यार करें हम
आ बैठ चले हम इस जलयान में
पागलों सा झूम लूँ मैं
हाथों को तेरे चुम लूं मैं
घर बना दे चल साथ मेरे मकान में
दिल थम सा गया साँस जम सी गई
उसकी हँसी है अब तेरी मुस्कान में
हो तेरी बाहों के घेरे में आकर हम
उड़ रहें हो जैसे खुले आसमान में
हो दिल थम सा गया ...
मोहब्बत के सब वो किस्से
जो है किताबों में
दिखते हैं मुझको तो
अब वो ख्वाबों में
नींद रात भर अब नहीं आती
तेरे बदन की खुशबू
मिलती है गुलाबो में
ख़ुदा के सामने रखता हूँ
रजा अब हरदम
मांगता हूँ दिन रात
तुझे ही बस अजान में
दिल थम सा गया साँस जम सी गई
उसकी हँसी है अब तेरी मुस्कान में
हो तेरी बाहों के घेरे में आकर हम
उड़ रहें हो जैसे खुले आसमान में
हो दिल थम सा गया ...
फ़िल्म/अल्बम - लूट गए (2021)
धुन - लुट गए हम तो पहली मुलाकात में

