STORYMIRROR

Kishor Zote

Abstract

2  

Kishor Zote

Abstract

एकता

एकता

1 min
122

हम सब एक हो जाए

तो फिर क्या बात है

पाँच उंगलीयाँ मिलकर

मुठ्ठी बन जाए तो क्या बात है।


यह मेरा यह तेरा रंग

मजहब कहाँ सिकाता है

आपस मे लड़ पड़े और

लाल रंग खून का खूब है।


एकता में है बड़ी ताकत

चलो आजमाकर देखते हैं

हो जायेगा हर मुश्किल काम

चलो उसे पूरा कर देते हैं।


हर धर्म इंसानियत की बात

देखो हर पल बतलाता है

नफरत नहीं है हल अब

प्यार से दिल जीत जाते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract