STORYMIRROR

Preeti Sharma "ASEEM"

Abstract

4  

Preeti Sharma "ASEEM"

Abstract

एक संकल्प......जीवन

एक संकल्प......जीवन

1 min
188


जीवन के ,

उच्च आदर्शों को पा जाऊँ ।


मैं लिखूं जिंदगी 

और जिंदगी हो जाऊँ ।


दर्द को ,

दूँ शब्द ,

और मलहम हो जाऊँ । 


 साथ शब्दों के हँसूँ ,

खुशी की,

 एक खबर हो जाऊँ ।


 जीवन के ,

उच्च आदर्शों को पा जाऊँ ।


 एक ऐसी ,

 मंजिल पे चलूं ।

 क्षितिज हो जाऊँ ।


जीवन को ,

व्योम-सा कर ,

आनंद स्वरूप से मिल आऊं ।


जहाँ मैं -मैं 

का प्रश्न ना हो ।

तेरा -तेरा हो कर ,

तुम्ही में मिल जाऊँ ।




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract