STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Classics Fantasy Inspirational

4  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Classics Fantasy Inspirational

एक समय की बात है

एक समय की बात है

1 min
381

जब माता पिता की बात हर हालत में मान्य होती थी 

जब गुरुजनों की समाज में खास अहमियत होती थी 

एक चूल्हे पर पूरे परिवार का खाना बनता था 

नन्हा मेहमान तो पड़ोस में ही पलता बढ़ता था 


घर आया मेहमान पूरे मौहल्ले का मेहमान होता था 

उसकी आवभगत में हर कोई पलक बिछाये रखता था 

एक दूसरे के दुख सुख महसूस किये जाते थे 

बिना मतलब के भी लोग मिलने आया करते थे 


मुंह पर मिठास और मन में कड़वाहट कम होती थी

पड़ोसी को खुश देखकर खुद को भी खुशी होती थी 

मौहल्ले भर के बच्चे एक साथ खेला करते थे 

लड़ भिड़ कर के फिर से एक हो जाया करते थे 


पत्नी का मुंह पहली बार गौने पर ही दिखता था 

कागज पे उतरे शब्दों में प्रियतम का चेहरा दिखता था 

धन से कंगाल पर मन से अमीर सब लोग हुआ करते थे 

एक समय की बात है, कभी ऐसे भी दिन हुआ करते थे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics