एक लड़का है
एक लड़का है
एक लड़का है जो मेरा दोस्त कहलाता है,
हर राह पर वह मेरा हमदर्द बन जाता है;
मानता है वो हर ज़िद मेरी,
मेरे नख़रे भी उठाता है,
एक लड़का है जो मेरा दोस्त कहलाता है।
जब भी किसी से वो डाँट खाता है,
कुछ लम्हे के लिए बिल्कुल मायूस हो जाता है;
कहता है मैं ठीक हूँ और मुझे गलत ठहराता है,
एक लड़का है जो मेरा दोस्त कहलाता है।
अपने हर हसीन लम्हे को
तस्वीरों में कुछ क़ैद कर जाता है,
दिन भर की आप बीती
बड़ी दिलचस्पी से मुझे सुनाता है,
एक लड़का है जो मेरा दोस्त कहलाता है।
मेरी खातिर कभी 'आतिफ' ,
कभी 'ग़ालिब' बन जाता है;
मेरी खुशी के लिए अपने नज़्म और अल्फ़ाज़
मेरे नाम कर जाता है,
एक लड़का है जो मेरा दोस्त कहलाता है।
जब मायूस होकर गायब हो जाती हूँ मैं,
तो कॉल करके मेरी खैरियत पूछ जाता है;
एक लड़का है जो मेरा दोस्त कहलाता है।
मेरी बेफिक्री वाले रवैये से
वो अक्सर नाराज़ हो जाता है,
मेरी हर चोट हर ज़ख्म
शायद उस तक पहुँच जाता है।
ख्याल रखा करो अपना
यह बात मुझे सौ बार वो याद दिलाता है,
एक लड़का है जो मेरा दोस्त कहलाता है।।

