STORYMIRROR

Preeti Sharma "ASEEM"

Abstract

4  

Preeti Sharma "ASEEM"

Abstract

एक ऐसी जगह

एक ऐसी जगह

1 min
435

चलो चलते हैं

एक ऐसी जगह

जिंदगी

जहां जा कर,

जिंदगी लगे।

कुछ ऐसे खवाब बुनते हैं

चलो चलते हैं।


एक ऐसी जगह,

जहां रेत के ढेर हो।

हम उकेरे जिंदगी को,

अगले ही पल,

जिंदगी के सत्य से,

कुछ इस तरह से मेल हो।

जीवन के सत्य का सुमेल हो।


उम्र भर इंसान, 

रेत के महल बनाता है।

अगले ही पल,

फिर जिंदगी को,

रेत -रेत पाता है।


चलो चलते हैं

एक ऐसी जगह

जहां ऊंचे -ऊंचे पहाड़ हो।


मुश्किलों के बाद,

जब ऊंचाइयों का अहसास हो।

लेकिन उन ऊंचाइयों पर,

जिस सत्य से साक्षात्कार हो।


जिन मुश्किलों को पार कर,

ऊंचा और ऊंचा चढ़ता रहा।

वो ऊंचाई सबको बौना कर गई।

तन्हा करके जिंदगी को,

तन्हाइयों की,

सफेद चादर से ढक गई।


चलो चलते हैं

जिंदगी जहां जा कर जिंदगी लगे।

चलो चलते हैं

एक ऐसी जगह

जहां समंदर हो।


जिंदगी की गहराई लिये,

असीमता से,

मेल करती अनंतता हो।

भीतर हलचल लिये,

ऊपर से शांत अहसास हो।


जिंदगी में कुछ पास लिये,

और कुछ दूर जाता अहसास हो।

चलो चलते हैं

ऐसी जगह जहां जिंदगी का अहसास हो।


भीतर की भटकन का,

जहां खत्म हर अहसास हो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract