STORYMIRROR

Archana Verma

Abstract

4  

Archana Verma

Abstract

एक ऐसी ईद

एक ऐसी ईद

1 min
383

एक ऐसी ईद भी आई

एक ऐसी नवरात गई,

जब न मंदिरों में घंटे बजे

न मस्जिदों में चहल कदमी हुई,

बाँध रखा था हमने जिनको

अपने सोच की चार दीवारों में

अब समझा तो जाना

हर तरफ उसके ही नूर से

दुनिया सजी,

एक ऐसी ईद भी आई

एक ऐसी नवरात गई।

मैं जिधर देखूं वो ही वो है

हर जीव हर ज़र्रे में वो है

कोई जगह नहीं इस दुनिया में

जहाँ से उसने अपने बच्चों की न सुनी

एक ऐसी ईद भी आई

एक ऐसी नवरात गई।

किसने सोचा था ऐसे भी

दिन आयेंगे

मंदिरों दरगाहों गुरूद्वारे और चर्च के

बाहर से

फूलों के ठेले हट जायेंगे,

उसका दिया उसको ही देकर

हमने सोचा था हमारी बात बनी,

एक ऐसी ईद भी आई

एक ऐसी नवरात गई।

ये वक़्त हमें कुछ और सिखा रहा है

ढोंग दिखावे से दूर ले जा रहा है,

ऐसा लगता है इश्वर ने नशा मुक्ति केंद्र

है खोला,

जिसमे हम सब की भीड़ लगी,

एक ऐसी ईद भी आई

एक ऐसी नवरात गई।

माना हमें तकलीफ बहुत है

पर इसमे जो निखरेगा,

उस को ही हासिल रब है

समझ लो हमारे गुनाहों की

बस थोड़ी सी सजा मिली,

एक ऐसी ईद भी आई

एक ऐसी नवरात गई ………।

आप सबको रमजान का महीना बहुत बहुत मुबारक !



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract