STORYMIRROR

Anshika Shrivastava

Inspirational

4  

Anshika Shrivastava

Inspirational

एक आग, सीने में!!🔥

एक आग, सीने में!!🔥

1 min
195

धधक रही हैं, हर पल,

एक आग सीने में!

मंजिल को पाने की,

कुछ कर गुज़र जाने की!!


मेरी माँ के आंचल की ख़ुशबू,#अमर है!

मेरे पिता का आशीर्वाद,

मेरे संग हैं!!

सबको यह दिखाने की,

धधक रही हैं, हर पल,

एक आग सीने में!

मंजिल को पाने की,

कुछ कर गुज़र जाने की!!


क्षमता भी हैं मुझमें,

काबिलियत भी हैं मुझमें!

ज़माने को ये साबित कर जाने की,

धधक रही हैं, हर पल,

एक आग सीने में!

मंजिल को पाने की,

कुछ कर गुज़र जाने की!!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational