अमर है बेटा, उस माँ का
अमर है बेटा, उस माँ का
1 min
195
अमर है बेटा, उस माँ का!
जिसने पल-पल अश्क़ बहाया!!
निर्दोष था वो बेचारा,
फिर भी उसे, फांसी पर चढ़ाया!
उन हैवानों ने, उस नौजवान को,
मौत के घाट उतारा!!
मौत के घाट उतारा!!
सीना तान कर खड़ा था वो,
फिर भी उसपर,
देशद्रोह का आरोप लगाया!
उस रब के बंदे को, उन्होनें
मौत के घाट उतारा!!
मौत के घाट उतारा!!
