एड्स से खुद को बचाएं
एड्स से खुद को बचाएं
जीवन को एड्स से बचाएं
ना कि भ्रांतियां फैला कर, सामाजिक परिवेश को असंतुलित कर जाएं।
जीवन को एड्स से बचाएं
केवल शारीरिक संबंध कहकर, सत्य से मुंह ना छुपाए।
रक्त चढ़ाते समय, एच.आई.वी. पॉजिटिव की जांच भी करवाएं।
जीवन को एड्स से बचाएं
ना कि भ्रांतियां फैला कर, सामाजिक परिवेश को असंतुलित कर जाएं।
बीमारी से लड़ें, ना कि बीमार को जताकर,उसे मौत के आगे कर जाएं।
हर बार इंजेक्शन में, नई सुई का प्रयोग कर सुरक्षा अपनाएं।
असुरक्षित यौन -संबंध से, अपना और समाज का जीवन बचाएं।
एड्स के डर को, जागरूकता से एड्स मुक्त बनाएं।
