STORYMIRROR

Sasmita Choudhury

Abstract Others

4  

Sasmita Choudhury

Abstract Others

दुःख

दुःख

1 min
334

दुख का नाम सुनते ही 

बढती है दिल की धड़कन, 

दुखमें जीवन जलता है 

और जलता है तन-मन। 


सौ कोशिश करे भी कोई 

दुख कभी नहीं मिटता, 

तडप तडप के अपनी आत्मा 

किस्मत को ही कोसता। 


दुख को अपना बैर ही समझे

हर कोई इन्सान, 

यह भूल जाता दुख में होती

सच्चाई की पहचान। 


आग में जल कर जैसे 

शुद्ध बन जाता है सोना, 

दुख की आग में जल कर

आदमी बन जाता है नमूना। 


जीवन में जब दुख न होता

खुशियों का एहसास, 

महसूस कर नहीं पाते है हम 

यह मेरा विश्वास। 


दुख तो मेरी अपनी सहेली 

मेरी किस्मत की डोर, 

जीवनभर मैं दुख में जीउँ

कभी न मानु हार।


Rate this content
Log in

More hindi poem from Sasmita Choudhury

Similar hindi poem from Abstract