STORYMIRROR

Ajay Gupta

Inspirational

3  

Ajay Gupta

Inspirational

दर्द और संकल्प

दर्द और संकल्प

1 min
358

कहने को तो मैं शहीद हूँ

दर्द बहुत है लेकिन दिल में

मौका नहीं मिला क्यों मुझ को

मिला था जैसा कारगिल में


सुनो सुनो मैं सबसे अपने

मन की कहने आया हूँ

आज नहीं तन बाकी मेरा

हवा मैं बन के आया हूँ


जान गँवाने का ग़म मुझ को

यूँ तो किंचित मात्र नहीं

लेकिन दुख बस इतना है

क्या लड़ने का मैं पात्र नहीं


बिन हथियार उठाए मरने

का दुख क्या है दिखलाना

मेरे मन की व्यथा है क्या ये

देश में सबको बतलाना


कायर अगर सामने आता

जौहर मैं भी दिखलाता

हाल बनाना था वो मैंने

फिर हो ना पाता पुलवामा


लेकिन यह संकल्प है मेरा

स्वप्न अधूरा नहीं रहेगा

जड़ें छोड़ जाऊँगा ऐसी

कभी तिरंगा नहीं झुकेगा।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational