दोस्ती की नेमत
दोस्ती की नेमत
दोस्तो से जिन्दगी गुलजार रहती है
दोस्ती ही वह वजह जो जिन्दगी जीने का एहसास कराती है।
हर वक्त को ताजगी भरे लम्हे दे जाते है।
ये जिंदगी के खजाने का वो कोहनूूूर हैं जो कभी
जिन्दगी को बेजान नही होने देते है।
ये वो राग है जिसेेे हम कभी भी गुनगुना सकते हैं।
यहाां ना कोई नियम चलता ना कोई कानूून ही।
दोस्ती जिसको मिल जाय वो भगवान की नेमत होती है।
हर रिश्ते से बेखबर
हर बन्दिश से आजाद होती है दोस्ती।
