दोस्ती का वादा
दोस्ती का वादा
आंसू जब तेरी आंखों मे आए,
तो ये कंधा हैं मेरा बहाने को।
कोई मुसीबत कभी भी सताए,
तेरा ये दोस्त हैं उसे भगाने को।
न भूलूंगा तुझे में जिंदगी भर,
वादा करता हूं ये निभाने को।
आंसू जब तेरी आंखों मे आए,
तो ये कंधा हैं मेरा बहाने को।
कोई मुसीबत कभी भी सताए,
तेरा ये दोस्त हैं उसे भगाने को।
न भूलूंगा तुझे में जिंदगी भर,
वादा करता हूं ये निभाने को।