दिल की धड़कन..
दिल की धड़कन..


दिल की धड़कन,
तुझसे ये कहती है..
दिल में मेरे,
बस तू ही रहती है..
ख्वाबों में आकर,
अकसर सताती है..
दिन हो या रात,
तेरी याद आती है..
हवाएँ चलकर,
तेरी जुल्फों को छू जाती है..
खुली जुल्फों में,
मेरे मन को तू भाती है..
मौसम बदलकर,
सावन जब आता है..
बारिश की बूँदों मैं,
बस तू ही नजर आती है..
सूरज की किरणों से,
सुबहा जब होती है..
तेरा दीदार कर के ही,
आंख ये खुलती है..