STORYMIRROR

J P Raghuwanshi

Inspirational

3  

J P Raghuwanshi

Inspirational

"देशप्रेम"

"देशप्रेम"

1 min
350


लच्छेदार भाषण देकर,

देशभक्ति नहीं कहलाती।

ये तो क्षणिक वैराग्य हुआ,

चौड़ी करना पड़ती छाती।


जब तक मन में जज्बा न हो,

देश सेवा क्या कर पाओगे।

अपना तन-मन बलिदान करो,

तभी वीर कहलाओगे।


सरहदों पे जो डटे हुए है,

उनसे देशभक्ति सीखो।

सुनकर बंदूकों की, घन घन,

मत घबराओ, तुम मत चीखो।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational